November 23, 2024

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, शिमला द्वारा हिंदी दिवस का आयोजन

0

शिमला / 15 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र, शिमला के टुटीकंड़ी फार्म पर हिंदी पखवाडे का शुभारम्भ कल दिनांक 14.09.2020 (हिंदी दिवस) को 11:00 बजे, डॉ. कल्लोल कुमार प्रमाणिक, अध्यक्ष, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने किया। इस उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि डॉ. आर.एस.राणा, क्षेत्रीय निदेशक, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड़, निगम विहार, शिमला भी मौजूद रहे।  

सबसे पहले टुटीकंडी फार्म के प्रभारी डॉ. धर्मपाल, प्रधान वैज्ञानिक ने स्वागत भाषण दिया तथा इस समारोह में शामिल होने के लिये मुख्य अतिथि, अध्यक्ष तथा समस्त उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का स्वागत किया। इसके बाद डॉ. कल्लोल कुमार प्रमाणिक ने समारोह का स्वागत भाषण दिया तथा राजभाषा के बारे में जानकारी दी तथा अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने हेतु प्रोत्साहित किया। उसके बाद मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में हिंदी की महत्ता के बारे में प्रकाश ड़ाला तथा प्रतियोगिताओं की शुरूआत की।

श्रुतलेख तथा आशुभाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। श्रुतलेख प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागी तथा आशुभाषण/त्वरित टिप्पणी में 8 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के परिणाम भी सुरक्षित रख लिये गये जोकि पखवाडे. के समापन समारोह दिनांक 30.09.2020 को घोषित किये जायेंगे। डॉ. संतोष वटपाडे के संचालन में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। श्री मनोज कुमार ने धन्यावाद ज्ञापन दिया तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *