शिमला / 10 सितम्बर / वि.सं.कें.
ऊना जिला के पत्रकार रविंद्र कुमार के अकस्मात निधन पर विश्व संवाद केन्द्र शिमला ने गहरा शोक व्यक्त किया है। 30 वर्षीय रविंद्र कुमार का पत्रकारिता में करीब 13 वर्ष का सफर रहा। स्नातक व स्नातकोत्तर की शिक्षा के साथ ही इन्होंने ऊना में समाचार पत्र दिव्य हिमाचल से पत्रकारिता का सफर शुरू किया, यहां 8 से 9 वर्ष सेवाएं देने के बाद ये तीन वर्षों तक अमर उजाला में पत्रकार रहे। वहीं गत दो वर्षों से ये ऊना में दैनिक जागरण जिला कार्यालय में समाचार सम्प्रेषण और प्रसार अधिकार का कार्य कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार रात इनकी तबीयत अचानक खराब हो गई और इन्हें पीजीआई चंडीगढ के लिए रैफर किया गया, जहां इनका बीच रास्ते में ही निधन हो गया। रविन्द्र कुमार अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। इनके परिवार में पिता, माता सहित धर्मपत्नी भी है। इनका परिवार जिला ऊना के बडाला में स्थापित है। गत वर्ष मई माह में ही इनका विवाह हुआ था। सहयोगियों और परिवार के लिए इनका यूं अकस्मात जाना किसी पहाड़ के टूटने के समान ही है।
विश्व संवाद केन्द्र शिमला समीति के अध्यक्ष प्रो. नरेन्द्र कुमार शारदा ने पत्रकार रविन्द्र कुमार के निधन पर दुःख जताया है। उन्होने कहा कि रविन्द्र कुमार मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे और पत्रकारिता में लगातार सक्रिय रहकर अपना कार्य कर रहे थे। कोरोना संकट काल में भी वह लगातार समाचारों का सम्प्रेषण करते रहे।
प्रो. शारदा ने समीति की ओर से दिवंगत पत्रकार के परिवार के प्रति गहरी संवेदनायें व्यक्त की है। उन्होंने ईश्वर से उनके परिवार को इस दु:ख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।