स्वच्छ खुली हवा तथा नीले आसमान तले, अस्पताल के प्रागण में विभिन्न सामान्य बैठकों तथा कार्यशालाओं का आयोजन सुनिश्चित
शिमला / 8 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
स्वच्छ खुली हवा तथा नीले आसमान तले, अस्पताल के प्रागण में विभिन्न सामान्य बैठकों तथा कार्यशालाओं का आयोजन सुनिश्चित करने की मुहीम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला शिमला द्धारा चलाई जा रही है।
इसी के चलते कल दिनाकॅ 07-09-2020 चिकित्सकों एवं आशा कार्यकर्ता के साथ होने वाली मासिक बैठक का आयोजन खुले में किया जाना एक नई पहल थी इस की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा,सुरेखा चोपडा ने यह बताया गया कि ऐसा कोविड-19 महामारी के चलते और बंद कमरों में एकत्रित लोगों से इस के बढते खतरों के मध्य नजर किया गया है क्योंकि इस महामारी का समुदाय प्रसार ;बवउउनदपजल ेचतमंकद्ध का दौर देखा जा रहा है जिसकी पुष्टि हर दिन कोविड-19 के आकंडे करते हैं, जिनमें दिन प्रतिदिन बढोतरी जारी है और जिनमें इनडेक्स केस का पता नही चल रहा है और न ही किसी प्रकार की ट्रेवल हिस्टरी पाई जाती है ऐसा बताते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा, सुरेखा चोपडा ने कहा कि उन का मानना है कि जहाॅ सम्भ्ंाव हो बंद कमरों के बनिस्पत खुले प्रागण में बैठकों कार्यक्रमों के आयोजन को बढावा दिया जाए क्योंकि खुली हवा व सुर्य की किरणें किटाणु को निष्कासित करने में सहायता करती है।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी वं जिला कार्यक्रम अधिकारी,चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शहरी क्षेत्र की समस्त आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।