मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमण्डल की भेंट
शिमला / 5 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
सोलन विधानसभा क्षेत्र की आठ ग्राम पंचायतों के प्रधानों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज यहां भाजपा नेता डाॅ. राजेश कश्यप की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से इन आठ पंचायतों के मुद्दे को हल करने का अनुरोध किया जिनके नगर निगम सोलन के दायरे में शामिल होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि इस मामले पर चर्चा करने के उपरान्त उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य शीला कुमारी सहित विभिन्न पंचायतों के प्रधान व अन्य नेता उपस्थित थे।