शिमला / 02 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज यहां दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम की जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने गत 2 वर्षों में 357 दिव्यांग जनों को पंजीकृत किया है तथा 57 को रोजगार प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को सामाजिक सरोकार के तहत संबल प्रदान किया जा रहा है और इस कड़ी के तहत 355 दिव्यांगजनों को पेंशन प्रदान की जा रही है।
अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला में जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और विकलांगता प्रमाण पत्र भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजधानी में जिला मुख्यालय पर 50 प्रतिशत बाधा रहित बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 3689 स्थाई विकलांगता पहचान पत्र जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा दिव्यांगजनों को 1 लाख 86 हजार 289 रुपए की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में स्वीकृत की गई है।
इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी सुरेंद्र बिम्टा, परियोजना अधिकारी संजय भगवती व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।