February 24, 2025

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज यहां राष्ट्रीय न्यास अधिनियम के संदर्भ में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

0

शिमला / 01 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़  

अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज यहां राष्ट्रीय न्यास अधिनियम के संदर्भ में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत मानसिक मंदता, स्वालीनता, प्रमसितषक पक्षाघात तथा विविध विकलांगता से ग्रस्त दिव्यांगजनों को कानूनी संरक्षण प्रदान किया जाता है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में जिला में 213 दिव्यांगजनों के कानूनी संरक्षक बनाए गए हैं जोकि उनके माता पिता, भाई-बंधु व गैर सरकारी संस्था भी हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में जिला में 4 नए मामले प्राप्त हुए हैं जिसका समिति द्वारा अनुमोदन किया जाना।

इस अवसर पर जिला न्यायवादी रणदीप सिंह परमार, उप जिला न्यायवादी सुधीर शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी सुरेंद्र बिम्टा, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एच.आर. ठाकुर, उड़ान संस्था के सदस्य नरेन्द्र गर्ग व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *