Site icon NewSuperBharat

जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय द्वारा निदेशालय से सेवानिवृत हुए साउंड रिकोर्डिट सुशील कुमार को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई

शिमला, 31 अगस्त /  न्यू सुपर भारत न्यूज़:


जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय द्वारा आज निदेशालय से सेवानिवृत हुए साउंड रिकोर्डिट श्री सुशील कुमार को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। सुशील कुमार ने अपनी सेवाएं लोक सम्पर्क विभाग में 31 अक्तूबर, 1992 को बतौर चलचित्र चालक ऊना से आरम्भ की।


उन्होंने ऊना के अतिरिक्त पांगी, बिलासपुर, शिमला में अपनी सेवाएं देते हुए 27 वर्ष 10 महीने का कार्यकाल तय किया। सुशील कुमार को विभाग के कर्मठ, ईमानदार और अनुशासन कर्मचारी के रूप में सदैव याद किया जाएगा। उनका सहयोग एवं योगदान विभाग के लिए हमेशा प्रशंसनीय रहा है। विभाग की ओर से उन्हें वर्ष 2012 में पदोन्नत कर तकनीकी सहायक और वर्ष 2020 में साउंड रिकोर्डिट के पद पर पदोन्नत किया गया। सुशील कुमार न केवल तकनीकी क्षेत्र में अपितु प्रेस व मंच संचालन के कार्यों में भी सक्षम थे।  


जिला लोक सम्पर्क अधिकारी तथा कार्यालय के अन्य सहयोगियों ने उनके आगामी जीवन के प्रति शुभकामनाएं सम्प्रेषित करते हुए आने वाले समय को और अधिक बेहतर रूप से क्रियान्वित करने में सक्षम होने की कामना की।

Exit mobile version