केंद्र ने मनरेगा के अंतर्गत प्रदेश को 80.57 करोड़ की सहायता जारी की
शिमला / 29 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मनरेगा के अन्र्तगत हिमाचल प्रदेश को 80.57 करोड़ रुपये की धनराशि केन्द्रीय सहायता के रुप में जारी की है। यह राशि मनरेगा के सामग्री घटक तथा प्रशासनिक मद पर व्यय की जाएगी।
इस धनराशि को जारी करने के लिए ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज मन्त्री वीरेन्द्र कंवर ने इस संदर्भ में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मन्त्री से यह मुद्दा उठाते हुए हिमाचल प्रदेश के लिए मनरेगा के अन्र्तगत धनराशि जारी करने के लिए आग्रह किया था। उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए केंद्रीय मंत्रालय ने प्रदेश के लिए यह धनराशि जारी की है। इस राशि से मनरेगा के सामग्री घटक की लम्बित देनदारियों का निपटारा किया जाएगा और मनरेगा के कार्यो में और अधिक तेजी लाई जाएगी।
वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि ग्रामीण विकास की गति न रुके, इसके लिए वह हमेशा तत्पर एवं अथक प्रयास करते रहेंगे।