कृषि उपज मंडी समिति मण्डी ने किया कोाविड़-19 फंड में अंशदान
शिमला / 3 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
कृषि उपज मंडी समिति मण्डी के अध्यक्ष दलीप ठाकुर ने समिति की ओर से आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड में क्रमशः 3,04,100 और 1,11,000 रुपये के चैक भेंट किए।
एचपीएसईबी प्रोजेक्ट इंजीनियर्ज एसोसिएशन के महासचिव एम.के. शर्मा ने भी एसोसिएशन की ओर से 1,01,000 रुपये का चैक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया।