शिमला / 20 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
हिमाचल प्रदेश पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रदेश सचिवालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्लास्टिक, कचरा प्रबंधन पर गहन विचार-विमर्श तथा राज्य में इसके निष्पादन पर संवाद स्थापित किया गया।
निदेशक पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग डी.सी.राणा ने प्लास्टिक, कचरा प्रबंधन पर किए जा रहे ठोस कार्यों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर किए जा रहे विभिन्न कार्यों पर जानकारी दी तथा खण्ड स्तर पर अनुश्रवण समितियों का भी उल्लेख किया, जिससे आमजन को प्रदूषण की समस्या से निजात मिल सके।
इस एक दिवसीय कार्यशाला में सचिव पर्यावरण, विज्ञान एव प्रौद्योगिकी रजनीश ने वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन पर किए जा रहे सकारात्मक कार्यों का उल्लेख किया तथा सामुदायिक जन सहभागिता पर बल दिया।
इस कार्यशाला में राज्य के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से भी वेबिनार के माध्यम से विचार साझा किए गए और पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला गया।