मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की
शिमला / 20 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती के अवसर पर छोटा शिमला स्थित राजीव चैक में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को एकता और अखण्डता की शपथ भी दिलाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी ने देश की एकता और अखण्डता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को देशवासियों द्वारा हमेशा याद रखा जाएगा।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर, नगर निगम महापौर सत्या कांैडल, नगर निगम शिमला के पार्षद, उपायुक्त अमित कश्यप, नगर निगम शिमला के आयुक्त पंकज राय, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल और अन्य गणमान्यों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की।