शिमला / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
पंजाब नेशनल बैंक शिमला द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में उपायुक्त कार्यालय परिसर में अधिकारी व कर्मचारियों को करोना संक्रमण से बचाव के लिए उपायुक्त शिमला अमित कश्यप को दो सौ मास्क तथा 200 सेनेटाईजर प्रदान किए गए। उपायुक्त ने इस सहयोग के लिए बैंक का आभार व्यक्त करते हुए संकट की इस घड़ी में परस्पर सहयोग की अपील की।उन्होंने बताया कि सही रूप से मास्क को पहनना हमें संकट काल में जीवन कोे अनिवार्य के रूप में बनाना होगा।
उन्होंने कहा कि हमें सभी मानक संचालक प्रक्रियों का पालन करना चाहिए जिसके लिए निरंतर साबुन से हाथ धोने, दो गज की दूरी बनाए रखने अनावश्यक रूप से बाहर न निकलना तथा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा। आंचल प्रबंधक शिमला, आंचल रीता कौल ने कहा कि बैंक की निगमित सामाजिक ज़िम्मेदारी के तहत यह वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बैंक द्वारा समय समय पर समाज के अन्य ज़रूरतमंद लोगों को विभिन्न सहायता प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर मंडल प्रमुख शिमला सुनील खुराना तथा बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।