शिमला / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
अलंकृता मल्होत्रा संस्कृति स्कूलचाणक्य पूरी ने दिल्ली तथा गायत्री सूद दी लाॅरेंस स्कूल स्नावर द्वारा मास्क फाॅर इंडिया संस्था के तत्वाधान से आज कुपवी की दूर दराज की चौदह पंचायतों के लिए 3000 मास्क तथा 1500 सेनैटाइजर उपायुक्त शिमला अमित कश्यप के माध्यम से चैपाल क्षेत्र के विधायक बलवीर वर्मा को सौंपे गए। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि समाज के ज़रूरतमंद लोगो कोसेनैटाइजर और एक मास्क प्रदान कर इन बच्चों द्वारा लोगों के जीवन को बचाने का यह अभियान अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने इनका तथा इनके साथियों का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे अभियानों से जुड़कर इस संकट काल में आगे आना चाहिए।
अलंकृति मल्होत्रा तथा गायत्री सूद ने बताया कि को इस अभियान में संस्कृति स्कूल चाणक्य पूरी नई दिल्ली के श्रेय मिश्रा, कार्तिके सिहं और कबीरतलवार भी इस अभियान में शामिल है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम सेडोनरलिप स्थापित कर सहायता राशि एकत्र की जा रही है जिसे अभी तक लगभग एक लाख रुपये की राशि एकत्र कर ली गई है। इस राशि के द्वारा कोरोना संकट काल में ज़रूरतमंद लोगो को सेनैटाइजर और मास्क उपल्बध करवाया जाएगा उन्होंने बताया कि इस संस्था द्वारा न केवल शिमला शहर बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी यह कार्य करवाया जाएगा।