Site icon NewSuperBharat

नाबार्ड की ओर से हिमाचल प्रदेश के सहाकारी बैंकों को 550 करोड रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान

शिमला / 12 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने हिमाचल प्रदेश के कृषि और ग्रामीण विकास के लिए राज्य के तीन सहकारी बैंकों को 550 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की है।

स्वयं सहायता समूह और एफपीओ के सदस्यों के माध्यम से नेशनल बैंक फार एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) गैर सरकारी संस्थाओं की साझेदारों से मार्च के अंतिम सप्ताह से मई 2020 के अंतिम सप्ताह तक लाकडाउन और चल रही कोविड-19 की स्थिति के दौरान भी विभिन्न गतिविधियां जारी रखे हुए हैं। नाबार्ड से जुड़े स्वयं सहायता समूह और एफपीओ के सदस्यों की ओर से फेस मास्क/ पीपीई किट और सैनिटाइजर भी तैयार किये जा रहे हैं। नाबार्ड का मुख्य उद्देश्य सहकारी बैंकों को ऋण के माध्यम से सहायता प्रदान करना है।

Exit mobile version