Site icon NewSuperBharat

पंकज वर्मा द्वारा नशे के प्रति जागरूकता प्रदान करता गीत ‘‘नशा है बुरा यारों सभी को बताए नशा ना करें हम और नशा भी छुड़ाएं‘‘ मेलोडी बिट्स यूट्यूब चैनल के लिए लांच

शिमला / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

नशे के प्रति जागरूकता प्रदान करने के लिए कलाकारों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज पंकज वर्मा द्वारा नशे के प्रति जागरूकता प्रदान करता गीत ‘‘नशा है बुरा यारों सभी को बताए नशा ना करें हम और नशा भी छुड़ाएं‘‘ मेलोडी बिट्स यूट्यूब चैनल के लिए लाॅन्ंच करने के उपरांत यह विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में लोगो को जागरूकता प्रदान करने के लिए ऑनलाइन और वर्चुअल माध्यम अत्यन्त महत्वूर्ण साबित हो रहे है। इसी कड़ी में यह गीत युवाओं को नशे के प्रति जागरूकता पैदा करने में महत्वपर्ण साबित होगा। 

उल्लेखनीय है कि ठियोग क्षेत्र से संबंध रखने वाले पंकज वर्मा विगत कई वर्षों से गायकी क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि पंकज वर्मा द्वारा गाए गए इस गीत को न केवल युवा पसंद करेंगे बल्कि इस गीत के बोल को अपने जीवन में उतार कर नशे के प्रति सचेत व सजग रहेंगे।

Exit mobile version