January 11, 2025

सड़कें बंद होने पर मज़बूरन सेब बहाने वाले बाग़वान के ख़िलाफ़ सरकार की कार्रवाई राजनैतिक भावना से प्रेरित : जयराम ठाकुर

0

शिमला / 06 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बारिश के बाद सड़के बंद होने की वजह से रोहड़ू के बलासन निवासी बागवान यशवंत के द्वारा अपने सेब को फेंकने के मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एक लाख का जुर्माना लगाने के फ़ैसले को अमानवीय और राजनैतिक भावना से प्रेरित करार दिया है। उन्होंने कहा कि आपदा में नुक़सान उठा चुके बाग़वान के लिए यह कार्रवाई किसी प्रकार से औचित्यपूर्ण नहीं हो सकती है। सड़कें बंद होने की वजह से उतारे गए सेब सड़ रहे थे, जिसकी वजह मज़बूर होकर उसे अपना सेब बहाना पड़ा।

सेब फेंकते हुए किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। जयराम ठाकुर ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने बाग़वान की मदद करने के बजाय थाने बुलवाकर डराया-धमकाया अब जुर्माना लगा रही है। उन्होंने एक बागवान को सिर्फ इसलिए निशाने पर लिया जा रहा है क्योंकि उसके वीडियो से सरकार की झूठी छवि की पोल खुल गई थी। हम बाग़वानों-किसानों के साथ सरकार की इस तरह की तानाशाही को नहीं चलने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *