पांच पोषक तत्वों के नियमित सेवन पर दिया जा रहा बल
शिमला / 02 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
बाल विकास परियोजना अधिकारी सुन्नी हरीश कुमार शर्मा ने बताया कि 01 सितम्बर 2023 से पोषण अभियान की शुरुआत की गई है और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय बसंतपुर स्थित सुन्नी में तथा कार्यालय के अधीन सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण माह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का विषय है- सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत है।
उन्होंने बताया कि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य जनभागीदारी से इस अभियान को लागू करना है ताकि कुपोषित और अल्प कुपोषित बच्चों को इसके कुचक्र से बचाया जा सके तथा एक स्वस्थ, सशक्त एवं साक्षर भारत का निर्माण किया जा सके। उन्होंने बताया कि महिलाओं व किशोरियों में हो रही एनीमिया निगरानी के लिए इस माह विभिन्न स्थानों पर खून की जांच की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पांच पोषक तत्वों जिसमें विटामिन, कार्बोहाइड्रेट, खनिज, प्रोटीन और वसा शामिल हैं, से परिपूर्ण भोजन के नियमित सेवन करने पर बल दिया जाता है ताकि बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर तरीके से हो सके।