मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5 करोड़ रुपये का अंशदान
शिमला / 23 अगस्त / न्यू सुपर भारत
हंस फाउंडेशन दिल्ली के ऑपरेशन हेड विकास वर्मा ने आज यहां फाउंडेशन की ओर से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि का चेक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के योगदान से संकट की घड़ी में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने दानी सज्जनों से इस कोष में उदारतापूर्वक योगदान देने का आग्रह किया।