शिमला / 18 अगस्त / न्यू सुपर भारत
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को आज राजभवन में राज्य रेडक्रॉस की मानद सचिव डॉ. किमी सूद और आशा शर्मा, मोनिता, कीर्ति और मोनिका सहित अन्य सदस्यों ने 26 हजार रुपये रुपये का चेक भेंट किया गया। इस राशि का उपयोग रेडक्रॉस के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा में किया जाएगा। राज्यपाल राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष भी हैं।
राज्यपाल ने सभी सदस्यों का इस अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और लोगों से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने का आग्रह भी किया।इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।