Site icon NewSuperBharat

मलाणा पावर प्रोजेक्ट और एडी हाइड्रो प्रोजेक्ट के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की

 शिमला / 26 जुलाई / न्यू सुपर भारत

मलाणा पावर प्रोजेक्ट और एडी हाइड्रो प्रोजेक्ट के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रवि झुनझुनवाला और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओ.पी. अजमेरा के नेतृत्व में मंगलवार सायं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिष्टाचार भेंट की।


मुख्यमंत्री ने गत दिनांे मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पांच करोड़ रुपये अंशदान प्रदान करने के लिए उनका आभार व्यक्त करते कहा कि इस तरह के योगदान से आपदा प्रभावितों के राहत एवं पुनर्वास में सहायता मिलेगी।
मलाणा पावर प्रोजेक्ट और एडी हाइड्रो प्रोजेक्ट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रवि झुनझुनवाला ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में परियोजना प्रबंधन राज्य सरकार को हरसंभव मदद करेगा।

Exit mobile version