January 11, 2025

खेलों के माध्यम से ही बच्चों का समग्र विकास संभव : शिक्षा मंत्री

0

शिमला / 01 जुलाई / न्यू सुपर भारत

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। खेलों के माध्यम से ही बच्चों का समग्र विकास संभव है। रोहित ठाकुर ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसोग में आयोजित अंडर-14 (छात्र एवं कन्या) जुब्बल खंड स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता के समापन समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए समस्त शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त जताया।
उन्होंने उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है।

उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए स्थानीय पंचायत के लोगों के सहयोग के लिए भी धन्यवाद व्यक्त किया।शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर कोने में छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना हमारी प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। हमारा प्रयास रहेगा कि निजी एवं सरकारी स्कूलों के अंतर को खत्म किया जा सके ताकि सभी छात्र को समान शिक्षा मुहैया हो सके।

सरस्वती नगर में खोला जायेगा डे-बोर्डिंग स्कूल
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया है जिसमे शिक्षा के क्षेत्र में विश्व स्तरीय सुविधाएं छात्रों को उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में डे बोर्डिंग स्कूल सरस्वती नगर ने स्थापित किया जायेगा जिससे यहां के छात्रों को उसकी सुविधा उपलब्ध होंगी।


उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसोग के विद्यालय भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका पड़ा था भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है तथा अतिरिक्त बजट की जरूरत पड़ने पर पूर्ण किया जायेगा।
उन्होंने विद्यालय के लिए खो-खो मेट देने की भी घोषणा की।

पूरे विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत खर्च होंगे 300 करोड़
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अंटी सभार सड़क के लिए 18 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त, पूरे विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लगभग 300 करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे, जिससे क्षेत्र की सड़कों का सुधारीकरण सुनिश्चित होंगा।

शिक्षा मंत्री ने चिंग सड़क के मेटलिंग के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। 
उन्होंने कहा कि सेब का हमारी आर्थिकी में अहम योगदान रहता है। बागवानों को उनके उत्पादों को मंडियों तक पहुंचाने के लिए इन सड़कों का महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इसी दृष्टि से सड़कों के सुधारीकरण पर वर्तमान प्रदेश सरकार गंभीर रूप से कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि हमारा विधानसभा क्षेत्र एक सेब बहुल क्षेत्र है। इसी दृष्टि से प्रदेश सरकार द्वारा कुल 8 सीए स्टोर में से शिमला जिला के लिए 6 सीए स्टोर स्वीकृत किए गए है।उन्होंने कहा कि आगामी 5 वर्षों में विकास की दृष्टि से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे।
शिक्षा मंत्री ने खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों एवं स्कूलों को सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य प्रवीण गुप्ता ने शिक्षा मंत्री का कार्यक्रम में पधारने पर स्वागत किया तथा स्कूल से संबंधित मांगों को उनके समक्ष रखा।

उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में जुब्बल खंड के 34 स्कूलों के लगभग 520 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता 8 खेलों को शामिल किया गया था।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, ग्राम पंचायत प्रधान अंटी रविंद्र सिंह रावत, एसडीएम जुब्बल राजीव संख्यान, पूर्व जिला परिषद सदस्य एमएल सिस्टा, उप निदेशक खेम राज, एडीपीओ मीरा कलसाइक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ये रहे विजेता –

छात्र वर्ग

वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंद्राणु एवं द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुब्बल, कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पंद्राणु एवं द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गिलटारी, खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एंजल अकादमी पब्लिक स्कूल सरस्वती नगर एवं द्वितीय स्थान एसआईपीएस सरस्वती नगर, बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुब्बल एवं द्वितीय स्थान एएपीएस सरस्वती नगर, चेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एएपीएस सरस्वती नगर एवं द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंद्राणु, योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलंग एवं द्वितीय स्थान राजकीय उच्च विद्यालय खड़ापत्थर ने हासिल किया।

कन्या वर्ग
वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुब्बल एवं द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसोग, कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुड्डू एवं द्वितीय स्थान राजकीय उच्च विद्यालय चेबरी, खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरस्वती नगर एवं द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गिलटारी, बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एएपीएस सरस्वती नगर एवं द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंद्राणु, चेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय माध्यमिक विद्यालय चंद्रपुर एवं द्वितीय स्थान एएपीएस सरस्वती नगर, योगा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलंग एवं द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरस्वती नगर ने हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *