Site icon NewSuperBharat

बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें अभिभावक – डॉ शांडिल

शिमला / 17 जून / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ धनीराम शांडिल ने अभिभावकों से आहवान करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि वह सकारात्मक दृष्टिकोण के अनुसार कार्य करें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें।कर्नल डॉ धनीराम शांडिल आज यहां इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज के सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

उन्होंने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में अभिभावकों को बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ताकि उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास संभव हो सके। उन्होंने अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों एवं उनके गुरूजनों की सराहना की और कड़ी मेहनत करके ऊँचा मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर आईजीएमसी की प्रधानाचार्य डाॅ सीता ठाकुर, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ राहुल राव, प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव सुशांत कपरेट, शिमला व्यापार मण्डल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, कांग्रेस के पदाधिकारी गण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version