Site icon NewSuperBharat

राज्यपाल ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की

शिमला / 16 जून / न्यू सुपर भारत

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने चंबा जिला के सलूणी उपमण्डल की ग्राम पंचायत भंडल में एक युवक की हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार एवं प्रशासन द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।यहां जारी एक वक्तव्य में राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल एक शांतिप्रिय राज्य है और इस तरह की घटनाएं निंदनीय है।

उन्होंने लोगों से कानून-व्यवस्था अपने हाथों में न लेने का भी आग्रह किया। उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की है।राज्यपाल ने घटना में मृतक के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं।

Exit mobile version