February 23, 2025

नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से युवक मंडल ने गांव क्यारकोटी में चलाया सफाई अभियान, पानी के महत्व बारे लोगों को किया जागरूक

0

शिमला / 10 जून / न्यू सुपर भारत

युवक मंडल क्यारकोटी द्वारा नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से गांव क्यारकोटी में (catch the rain) वर्षा के जल संरक्षण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया जिसमें युवक मंडल क्यारकोटि के प्रधान देवेश शर्मा द्वारा युवाओं को पानी का महत्व एवं पानी का सही ढंग से इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने युवाओं को बताया कि पृथ्वी की सतह पर मौजूद लगभग 97 प्रतिशत पानी समुद्रों तथा महासागरों में मौजूद है जो नमकीन एवं खारा पानी है लेकिन यह पानी पीने योग्य नहीं है।

पीने योग्य जो पानी है वह मात्र 3 प्रतिशत है और उसमें भी 2.4 प्रतिशत पानी बर्फ तथा ग्लेशियरों के माध्यम से हमें प्राप्त होता है। 0.6 प्रतिशत पानी जो है वो प्राकृतिक जल स्रोतों, नदियों-नालों एवं वर्षा के माध्यम से प्राप्त होता है इसलिए जल का सही इस्तेमाल आने वाले समय के लिए अति आवश्यक है।

उन्होंने आने वाले समय के लिए सामाजिक लोगो एवं युवाओं को प्राकृतिक जल स्रोतों से छेड़खानी न करने की अपील की। इससे पूर्व सभी युवाओं द्वारा नालियों एवं जल स्रोतों के आसपास सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान में लगभग 15 युवाओं ने अपना योगदान दिया।
यह जानकारी नेहरू युवा केंद्र शिमला की जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *