April 28, 2025

लोक लेखा समिति के सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन

0

शिमला / 07 जून / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार देर सायं शिमला में संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के सम्मान में राजकीय रात्रि भोज का आयोजन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी व अन्य सदस्यों को हिमाचली शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। समिति हिमाचल प्रदेश के अध्ययन दौरे पर आई है।

इस अवसर पर अधीर रंजन चौधरी की धर्मपत्नी अतिशा चौधरी, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर और लोक लेखा समिति के सदस्य, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर और आशीष बुटेल, विधायक इंद्र दत्त लखनपाल व अजय सोलंकी, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, प्रधान सचिव वित्त मनीष गर्ग, प्रधान सचिव परिवहन आर.डी. नज़ीम और निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *