Site icon NewSuperBharat

नव बहार चौक से दीपक प्रोजेक्ट मेस मार्ग एक माह के लिए ट्रायल बेसिस पर होगा वन वे – जिला दण्डाधिकारी

शिमला / 3 जून / न्यू सुपर भारत

जिला दंडाधिकारी शिमला आदित्य नेगी ने आज यहाँ आदेश जारी करते हुए बताया कि नव बहार चौक से मुख्य मार्ग संजौली वाया बागवानी विभाग निदेशालय और दीपक प्रोजेक्ट मेस मार्ग से मुख्य मार्ग संजौली पर यातायात नियंत्रण की आवश्यकता को देखते हुए इसे ट्रायल बेसिस पर एक माह के लिए वन वे घोषित किया गया है।

आदेशानुसार नव बहार चौक से दीपक प्रोजेक्ट मेस की ओर प्रातः 8 से 10 बजे तक वन वे रहेगा और सायं 4:45 से 6:30 बजे तक दीपक प्रोजेक्ट मेस से नव बहार चौक की ओर वन वे रहेगा।
उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को इस व्यवस्था से आपत्ति है तो वह 30 दिन के भीतर अपनी आपत्ति जिला दंडाधिकारी कार्यालय में लिखित रूप में दर्ज करवा सकता है।

Exit mobile version