Site icon NewSuperBharat

शिक्षा मंत्री ने झाल्टा गांव में आयोजित मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में की शिरकत

शिमला / 1 जून / न्यू सुपर भारत

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज झाल्टा गांव में आयोजित श्री गडारू महाराज एवं महासू महाराज के नवनिर्मित मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की।इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित मंदिर में शीश नवाजा तथा गडारू महाराज से सभी के उत्तम भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने शिक्षा मंत्री एवं अन्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि मंदिरों के सुदृढ़ीकरण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। हमारा प्रदेश देवी देवताओं के लिए प्रसिद्ध है और इस दृष्टि से मंदिरों के विकास के लिए उचित कदम उठाए जायेंगे।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, उपमंडलाधिकारी जुब्बल राजीव संख्यान सहित ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version