Site icon NewSuperBharat

लाल पानी स्कूल में नशाखोरी पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

शिमला / 31 मई / न्यू सुपर भारत

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज यहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र लाल पानी के सभागार में नशाखोरी के संदर्भ में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के डॉक्टर युग वीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और उन्हें चरित्र निर्माण के महत्व को समझाया गया ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण संभव हो सके।

उन्होंने बताया कि वाद विवाद प्रतियोगिता का मकसद छात्रों को सकारात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा लगाने के लिए प्रेरित करना और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करना है।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक गण,  गैर शिक्षक गण व छात्र उपस्थित रहे।

Exit mobile version