शिमला / 26 मई / न्यू सुपर भारत
बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी ने आज यहां बताया कि आगनवाड़ी सहायिकाओं के तीन पद, जो कि अपर कैंथू, कोमली बैंक व विकासनगर-2 में भरे जाने थे और जिनके साक्षात्कार 7 जून, 2023 को होने थे, वह प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए आगामी तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी।