December 22, 2024

कृषि निदेशालय में मोटे अनाजों पर समीक्षा बैठक आयोजित

0

शिमला / 18 मई / न्यू सुपर भारत

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, कृषि एवं कृषि कल्याण विभाग की ओर से गत दिन प्रदेश कृषि निदेशालय के अधिकारियों के साथ मिलेट वर्ष के उपलक्ष्य में समीक्षा बैठक की गई। इसमें उक्त विभाग के अधिकारी डा. विक्रांत सिंह, संयुक्त निदेशक निदेशालय गेहूं विकास गुडगाँव तथा डा. स्वाति, प्रोजेक्ट कंसलटेंट, पीएमयू (आईवाईएम) द्वारा निदेशालय, कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों के साथ मोटे अनाजों से संबंधित विभिन्न मामलों पर विचार विमर्श किया गया।

इसकी प्रस्तुति डा. रघुबीर सिंह, संयुक्त निदेशक व् नोडल अधिकारी (आईवाईएम), कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश ने की। डा. रघुवीर सिंह ने कृषि विभाग द्वारा मिलेट वर्ष 2023 मनाने हेतु विभाग की विस्तृत रुपरेखा इन अधिकारियो के साथ सांझा की।

इसके पश्चात कृषि विभाग के माध्यम से डा. विक्रांत सिंह तथा डा. स्वाति ने विकास खंड बसंतपुर तथा विकास खंड मशोबरा में मिलेट (मोटे अनाजों) पर काम कर रहे विभिन्न कृषक समूहों व् सेल्फ हेल्फ ग्रुप से मिलेट तथा उनके गुणों , प्रोत्साहन हेतु बातचीत की I कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश मिलेट की खेती हेतु विभिन्न प्रयास कर रहा है जो की किसानों को मिलेट की खेती को पुनर्जीवित करने की एक पहल है I

इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 पूरे भारत वर्ष मे मोटे अनाज के प्रोत्साहन हेतु जोर-शोर से मनाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में भी कृषि विभाग द्वारा मिलेट वर्ष के तहत किसानों को मिलेट की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *