शिमला / 15 मई / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां सुरेंद्र चौहान को शिमला नगर निगम का महापौर और उमा कौशल को उप-महापौर के पद पर चुने जाने पर बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नव निर्वाचित महापौर एवं उप- महापौर के नेतृत्व मंे शिमला शहर विकास की नई बुलन्दियां हासिल करेगा और शहर की विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित होगा। उन्होंने शिमला के प्राचीन गौरव को बनाए रखने तथा शहर को साफ-सुथरा बनाने में सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।