Site icon NewSuperBharat

स्किल डवलपमेन्ट संस्थानों को लेकर बैठक का आयोजन

शिमला / 08 मई / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में स्किल डवलपमेन्ट भत्ते के संदर्भ में अधिकारियों की बैठक ली।

उन्होनें बैठक में बताया कि स्किल डवेलेपमेन्ट के लिए जिला में 12 संस्थान चिन्हित किए गए हैं और वर्तमान राज्य सरकार युवाओं को घर द्वार पर तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करवाकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए तत्पर है। उन्होनें कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग समय-समय पर इन संस्थानों का औचक निरीक्षण करेगा ताकि युवाओं के भविष्य से कोई खिलवाड़ न हो।

शिवम प्रताप सिंह ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वह खण्ड व पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर का आयोजन करें ताकि ग्रामीण युवा इस योजना का लाभ उठा सकें और स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आय में इजाफा कर सकें।

बैठक में कार्यकारी परियोजना अधिकारी निशांत शर्मा, तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version