बचत भवन शिमला में एक दिवसीय प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की कार्यशाला
शिमला / 07 दिसम्बर/ एन एस बी न्यूज़
महिला एवं बाल विकास निदेशक कृतिका कल्हरी ने आज यहां बचत भवन में एक दिवसीय प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की कार्यशाला का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आईसीडीएस वृत्त पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस समावेशी योजना से मातृ एवं बाल स्वास्थ्य के तहत 5 हजार रुपए की धनराशि तीन किस्तों में प्रदान की जाती है ताकि सुरक्षित मातृत्व व शिशु का संपूर्ण विकास संभव हो सके। उन्होंने एनीमिया की समस्या पर आईसीडीएस कर्मचारियों से गहन विचार-विमर्श किया और सीधे संवाद के द्वारा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि राज्य में पोषण अभियान को गति मिल सके।
कृतिका कल्हरी ने अल्प पोषित महिलाओं व कुपोषण की समस्या पर सीधा संवाद किया और सुझाव आमंत्रित किए ताकि प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों की सकारात्मक भूमिका से कुपोषण पर प्रहार किया जा सके।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी इरा तंवर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी वृत्तों के कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक एवं समूह गान द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया तथा महिला एवं बाल विकास निदेशक ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विभिन्न आईसीडीएस वृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जितेंद्र चैहान, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के डाॅ. मनीष सूद व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
.0.