Site icon NewSuperBharat

सुबोध गुप्ता ने की राज्यपाल से भेंट

शिमला / 24 अगस्त / राजन चब्बा



माइक्रोटैक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक एवं माइक्रोटैक न्यू टैक्नोलाॅजी प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने आज राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन मेें भेंट की।
यह एक शिष्टाचार भेंट थी।


इस मौके पर, राज्यपाल ने श्री गुप्ता से कन्या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में तकनीकी सहयोग के लिए आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आई.टी.आई और औद्योगिक इकाइयों के बीच समन्वय से युवाओं को लाभ दिया जा सकता है। औद्योगिक आवश्यकता के अनुरूप उन्हें प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध करवाए जा सकते हैं।


राज्यपाल ने माइक्रोटैक द्वारा सामाजिक जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए विभिन्न गतिविधियां संचालित करने के लिए बधाई दी तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी प्रकार वह अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करेंगे और प्रदेश के विकास में भी सहयोग करेंगे।

Exit mobile version