Site icon NewSuperBharat

हिंदुस्तान में शतरंज ओलंपियाड का किया आयोजन

शिमला / 10 जुलाई / न्यू सुपर भारत

शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज द ग्रैंड व्हाइट होटल टूटीकंडी में हिमाचल प्रदेश स्टेट चेस एसोसिएशन एवं ब्राग्नम लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंडर 19 शतरंज प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शतरंज महाभारत के समय से खेला जा रहा है।

यह एक दिमाग का खेल है जिसे हर बच्चों को खेलना चाहिए ताकि वह छात्र गणित जैसे विषय में आगे बढ़ सके।उन्होंने चतुरंगिनी सेना के बारे में भी अवगत करवाया।उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में शतरंज ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है जिसकी मशाल पूरे भारत में जा रही है। उन्होंने कहा कि इस साल पहली बार भारत शतरंज ओलंपियाड गेम्स को होस्ट भी करने जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में लगभग 30 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें निजी एवं सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देव संजय, दूसरा मानवी, तीसरा अधिराज ठाकुर, चैथा पारस तथा पांचवा स्थान शिवांक ने हासिल किया।माधवी एवं शाशव ठाकुर को श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चयनित किए गए।शहरी विकास मंत्री ने आयोजकों को अपनी ऐच्छिक निधि से 51000 रुपए देने की घोषणा की।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, आईटी सेल प्रमुख किशोर शर्मा, जयचंद ठाकुर, राजेश्वरी शर्मा, पीके भारद्वाज, तरुण राणा, संजय कालिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Exit mobile version