December 24, 2024

20 वे जनमंच कार्यक्रम का ग्राम पंचायत झाकड़ी के परिसर में आयोजन

0

शिमला / 12 फरवरी / एन एस बी न्यूज़

20 वे जनमंच कार्यक्रम का ग्राम पंचायत झाकड़ी के परिसर में आयोजन किया गया। इस जनमंच कार्यक्रम में परिवहन एवं वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इस अवसर पर उन्होंने रामपुर विधानसभा क्षेत्र की 10 पंचायतों झाकड़ी, जयूरी, बधाल, दोफदा, धार गौरा, गोपालपुर, रचोली, शाहधार, किनू व सराहान के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार आमजन के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व समावेशी नीतियों से ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि जनमंच के दौरान निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर, विकलांगता प्रमाण-पत्र, राजस्व संबंधी दस्तावेज स्थानीय लोगों को घर द्वार पर उपलब्ध करवाएंगे ताकि उन्हें घर द्वार पर सुशासन का लाभ मिल सके।

वन मंत्री ने बताया कि देवभूमि हिमाचल को नशे के दलदल से युवा पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश सरकार ठोस कदम उठा रही है तथा हरित आवरण में वृद्धि व पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक कर रही है।

उन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्व पर भी स्थानीय लोगों से विस्तृत चर्चा की तथा युवा वर्ग से यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। जन मंच कार्यक्रम के अंतर्गत वन मंत्री ने ‘बेटी है अनमोल योजना’ के तहत 10 बालिकाओं को एफडी प्रदान की और महिला सशक्तिकरण पर वर्तमान प्रदेश सरकार की वचनबद्धता को दोहराया।

इस जनमंच कार्यक्रम के दौरान 58 जन शिकायतें प्राप्त हुई और 42 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और 16 विभिन्न विभागों को भेज दी गई ताकि उन पर तत्काल कार्रवाई संभव हो सके।
इस जनमंच कार्यक्रम में 20 मांग पत्र भी प्राप्त हुए तथा सतलुज जल विद्युत योजना से संबंधित प्रश्नों पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक नंद लाल, पूर्व बागवानी मंत्री सिंघी राम, भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह डरैक, मंडल अध्यक्ष भीमसेन ठाकुर, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल व विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *