शिमला / 19 जून / न्यू सुपर भारत ///
आज भी हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। जिससे प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक कल भी ऊंचाई और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश ने पिछले एक महीने के लिए पीले और नारंगी रंग की लू का अलर्ट जारी किया है।बीते 30 दिनों के दौरान 23-24 दिन हीटवेव महसूस भी गई। आज भी बेशक, बारिश का पूर्वानुमान है। मगर ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर के कुछेक स्थानों पर हीटवेव चल सकती है।