शिमला / 01 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़
जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग शिमला द्वारा गेयटी थियेटर में गांधी जी की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर शिमला के स्कूली बच्चों की निबन्ध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें शिमला के लगभग 22 सकूलों के 60 बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कला विभाग के सहायक प्राध्यापक व ललित कला अकादमी, नई दिल्ली के सामान्य परिषद् केे सदस्य डाॅ0 नंद लाल ठाकुर ने द्वीप प्रज्जवलन कर किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में प्रतिभागी छात्रों को महात्मा गांधी के आर्दशों के बारे में जानकारी दी व चित्रकला से संबंधित बारीकियां भी बच्चों को समझायी । जिला भाषा अधिकारी शिमला अलका कैंथला ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ व शाॅल पहनाकर किया व राजकीय उच्च विद्यालय फागली की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की ।
निर्णायक की भूमिका में राजकीय कला महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका सुश्री अंजना भारद्वाज, हि0प्र0 विश्वविद्यालय कला विभाग के सुरेश, हिन्दी प्राध्यापक श्रीमती सरोज बाला व श्री गुप्तेश्वर उपाध्याय ने बच्चों की क्षमता को परखा।
निबंध प्रतियागिता में सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल ढली के छात्र सानिध्य गप्ता ने प्रथम स्थान, रा0व0मा0 पाठशाला छोटा शिमला के छात्र तरूण चैहान ने द्वितीय, अनुष्का ठाकुर, मोनाल पब्लिक स्कूल ने तृतीय व रीना चैहान और गीतेश बीमटा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
दूसरी प्रतियोगिता चित्रकला में उत्कर्ष तानटा सैंट एण्वर्ड स्कूल प्रथम, सक्षम शर्मा मोनाल पब्लिक स्कूल ने द्वितीय तथा मोदक वर्मा डी0ए0वी0 लक्कड़ बाजार तृतीय स्थान पर रहे और हर्षिता जैन व पलक धमैक ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया । इन विजेता छात्रों को 02 अक्तूबर, 2019 को माननीय मुख्यमन्त्री महोदय गेयटी प्रेक्षागृह में सम्मानित करेंगे ।
कार्यक्रम में जिला भाषा अधिकारी शिमला ने समस्त छात्रों व उनके साथ आए अध्यापक गण, निर्णायक गण व मुख्य अतिथि महोदय का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।
.0.