शिमला / 08 अगस्त / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 9135135244 मोबाइल नम्बर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट पर मेरी फोटो प्रोफाइल फोटो के तौर पर लगाई है, जिस अकाउंट के माध्यम से लोगों से पैसे की मांग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह मोबाइल नम्बर मेरा नहीं है। यह एक फर्जी अकाउंट है। यदि किसी व्यक्ति से इस व्हट्सऐप अकाउंट के माध्यम से पैसों की मांग की जाती है, तो वह नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सेल में अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं।उन्होंने इस तरह की धोखाधड़ी से सचेत रहने की अपील की।