शिमला आदित्य नेगी ने नेहरू युवक केंद्र द्वारा गेयटी थिएटर मैं आयोजित जिला स्तरीय भव्य युवा उत्सव के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए
शिमला / 23 सितंबर / न्यू सुपर भारत
लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी युवा जो 1 अक्टूबर 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाएं और मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर राष्ट्र के प्रतिअपने दायित्व का निर्वहन करें।
यह विचार आज उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने नेहरू युवक केंद्र द्वारा गेयटी थिएटर मैं आयोजित जिला स्तरीय भव्य युवा उत्सव के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान कर हम अपने क्षेत्र के उन्नति और प्रगति में सहभागी बन सकते हैं।
उन्होंने कहा कि देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमें उन सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी ।
उन्होंने कहा कि नेहरू युवक केंद्र द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम जहां युवाओं को उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान करता है वही युवाओं के कौशल तथा रचनात्मक विकास के प्रति भी अत्यंत उत्तम माध्यम है।
उन्होंने कहा कि विविध गतिविधियों का आयोजन नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया गया है जिसमें युवा अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र की इस आयोजन के लिए प्रशंसा की।
नेहरू युवा केंद्र की समन्वयक मनीषा ने बताया कि इस उत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता करवाई जा रही है जिसमें चित्रकला कविता मोबाइल, फोटोग्राफी, भाषण, सांस्कृतिक उत्सव तथा युवा सम्मेलन शामिल है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 15 से 29 वर्ष के युवा भाग ले रहे हैं जो जिला शिमला की स्थाई निवासियों के अतिरिक्त जिला के विभिन्न स्थलों से शामिल हुए है ।