शिमला / 28 दिसंबर / राजन चब्बा ( न्यू सुपर भारत )
28 दिसम्बर, 2021 को असम विधान सभा की रोजगार समीक्षा समिति पूर्वाह्न 11.00 बजे हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय पहुची। गौरतलब है कि समिति आजकल माननीय सभापति श्री लॉरेंस इजलैरी की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश राज्य के अध्ययन प्रवास पर है। सभापति के अतिरिक्त समिति मे माननीय विधायक सर्वश्री रूपक सैरम, मोनेव डेका, पृथ्वी राज रावा तथा श्री राजीब भट्टाचार्य, संयुक्त सचिव, श्री एन0 चक्रवर्ती, समिति अधिकारी तथा असम विधान सभा के अन्य अधिकारी / कर्मचारी शामिल थे।
इस अवसर पर समिति ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा के संयुक्त सचिव श्री बेग राम कश्यप तथा श्री संजीव गुप्ता उप सचिव विधान सभा के साथ बैठक की व विधान सभा की कार्य प्रणाली की जानकारी हासिल की । समिति ने सदन का अवलोकन भी किया तथा सदन मे स्थापित देश की सर्वप्रथम ई-विधान प्रणाली की जानकारी हासिल की ।
समिति ने ई-विधान प्रणाली तथा ई-निर्वाचन क्षेत्र प्रबन्धन के लिए हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार को बधाई दी तथा सदन के रख रखाव की भरपूर प्रशंसा भी की।