Accident –घास लेने गए एक व्यक्ति की गहरी खाई में गिरने के कारण मौत
शिलाई / 30 नवंबर / जगत सिंह तोमर
शिलाई:शिलाई उपमंडल की हलांह ग्राम पंचायत के गावँ नाया के घास लेने गए एक व्यक्ति की गहरी खाई में गिरने के कारण मृत्यु हो गई । 47 वर्षीय गोविंद अपने घर से सुबह 6 .30 बजे मंझगाव जंगल मे पशुओं के लिए पत्ती लेने गया था जिसे 9 बजे दिहाड़ी पर जाना था परंतु वह वापिस घर नही आया । जिसके बाद इसकी पत्नी लक्ष्मी देवी ने पड़ोस के अन्य लोगो को इतलाह की , जिसके बाद गुमान सिंह रन सिंह,गोविंद की तलाश में जंगल की ओर गए गोविंद एक गहरी खाई में पड़ा था जिसके नाक व कान से खून चल रहा था खाई से 150 मीटर ऊपर पहाड़ी पर गोविंद की चप्पल,टोपी,रस्सी पड़ी थी ग्रामीणों ने गम्भीर रूप से घायल गोविंद को उपचार के लिए शिलाई अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसके प्राण पंखेरू उड़ गए थे चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया । पोस्टमार्टम के पश्चात पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया । उधर शिलाई के उपमंडलाधिकारी हर्ष अमरेन्द्र नेगी ने बताया कि मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है