Site icon NewSuperBharat

बैठक में 246 करोड़ रुपये के शैल्फ अनुमोदित: पाल वर्मा

मंडी / 13 जुलाई / न्यू सुपर भारत

जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक बुधवार को जिला परिषद सभागार, भ्यूली में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा ने की।
बैठक में जिला मंडी के जिला परिषद सदस्यों ने भाग लिया तथा अपने-अपने क्षेत्र से विकास से संबंधित समस्याओं को उठाया ।


बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए पाल वर्मा ने बताया कि वर्ष 2022-23  के लिए मनरेगा के तहत 246 करोड़ रुपये के शैल्फ अनुमोदित किए गए तथा लाईन डिपार्टमेंट के माध्यम से 6 करोड़ 16 लाख रुपये के अतिरिक्त मनरेगा शैल्फ का भी बैठक में अनुमोदन किया गया ।


जिला परिषद अध्यक्ष ने बैठक में जिला परिषद सदस्यों द्वारा उठाए गए मामलों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए संबंधित अधिकारियों को इन्हें जल्द से जल्द सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर निष्पादन करने को कहा । उन्होंने अधिकारियों को मनरेगा से संबंधित लम्बित विकास कार्यो को भी आगामी तीन माह के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला परिषद की आगामी बैठकों में सभी विभागों को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को भी कहा ।


जिला पंचायत अधिकारी हरी सिंह ठाकुर ने बैठक का संचालन किया ।  
बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल, सभी जिला परिषद सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे ।

Exit mobile version