December 26, 2024

शहजादपुर खण्ड़ के विभिन्न गांवों में पोषण अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां करवाई गई

0

शहजादपुर खण्ड़ के विभिन्न गांवों में पोषण अभियान के तहत आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां

शहजादपुर / 26 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़  

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शहजादपुर खण्ड़ के विभिन्न गांवों में पोषण अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां करवाई गई। इस बारे में जानकारी देते हुए सीडीपीओं सीमा ने बताया कि 19 सितम्बर को पोषण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम के तहत गांव छज्जूमाजरा, बहलोली, बडीबस्सी, तंदवाल, कक्डमाजरा, पतरेहडी, गणेशपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया गया।                     

उन्होंने बताया कि 21 सितम्बर को ग्रोथ मोनिटरिंग ऑफ चिल्ड्रन के अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों का वजन और लम्बाई मापी गई तथा पौष्टिक आहार की जानकारी देने के लिए होम विजिट की गई। इसी प्रकार 22 सितम्बर को कम्यूनिटी बेस्ड इवेंटस के अन्तर्गत गांव गणेशपुर, शहजादपुर, बहलोली, भेडो, गोविंदपुर में 6 माह से ऊपर के बच्चों को ऊपरी आहार जैसे दलिया, खिचड़ी, मुंग की दाल आदि आरम्भ करने के लिए पोषण माह के तहत अनप्राशन दिवस मनाया गया। 24 सितम्बर को प्लांटेशन ड्राइव अवेयरनस ऑन कोविड-19 के तहत गांव जटवाड, बुझाखेडा, गाजीपुर, रायवाली, फतेहगढ, कक्डमाजरा, रसीदपुर, धनाना, कलालमाजरी, कोडवाखुर्द आदि में पौधारोपण किया गया और 25 सितम्बर को रेस्पी प्रतियोगिता के तहत व पोषण अभियान की जानकारी देने के लिए गांव बहलोली, भडोग, गणेशपुर, पतरेहड़ी, सादिकपुर, मंगलौर आदि में गृह भेंट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *