नूरपुर (पंकज ) – श्री राजपूत सभा नूरपुर द्वारा महाराणा प्रताप भवन विन्द्रावन में हर वर्ष की भांति शस्त्र-पूजन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।. समारोह की अध्यक्षता सभा के चेयरमैन मनोज पठानिया ने की तथा सभा के प्रधान गुरचरण पठानिया विशेष रूप से समारोह में उपस्थित थे। इस अवसर पर आर्यसमाज मंदिर नूरपुर के पंडित आनंद जी ने हवन करवाकर शस्त्र-पूजन करवाया तथा शस्त्र-पूजन के महत्व को समझाया। इस मौके पर सभा के चेयरमैन मनोज पठानिया ने लोगों को देश पर किसी भी प्रकार का आंतरिक या बाहरी खतरा होने पर माँ भारती की रक्षा के लिये तैयार रहने और प्राण तक त्याग देने के लिये तैयार रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने युवाओं को नशों से दूर रहने की अपील की और लोगों से नशे के कारोबारियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी नशे के खिलाफ प्रशासन का साथ देने की अपील की ताकि हम सब मिलकर इस बीमारी को जड़ से खत्म कर सकें। मौके पर सभा के वरिष्ठ उपप्रधान रशपाल पठानिया, युवा विंग के प्रधान दिग्विजय चिब, राजिंदर संबियाल, राजीव पठानिया, दलजीत पठानिया, हरनाम सिंह, जोगिंदर सिंह, कुशल पठानिया, प्रवीण सुगालिया, इंदर सेन, प्रीतम मन्हास, भूरी सिंह, ओमप्रकाश, संदीप सिंह, मनोज ठाकुर, स्वर्ण राणा, दिग्विजय ठाकुर, साहिल ठाकुर, ऋषि पठानिया, संयम आदि उपस्थित थे। फोटो केप्शन – शस्त्र पूजा के दौरान सामूहिक चित्र में राजपूत सभा के सदस्य