December 22, 2024

शांता कुमार का बयान,प्रदेश सरकार ने की बचकानी हरकत

0

पालमपुर / 14 जून / न्यू सुपर भारत ///

पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली पानी की कमी के कारण संकट में है। हिमाचल सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में हल्फिया ब्यान देकर यह आश्वासन दिया कि 187 क्यूसीक पानी दिल्ली को देगा। इस आश्वासन से दिल्ली की जनता को बहुत संतोष हुआ परन्तु दो दिन बाद ही हिमाचल सरकार ने कहा है कि प्रदेश के पास अतिरिक्त पानी नही है इसलिए पानी नही देगी। साथ में यह भी कहा है कि इस सम्बंध में हिमाचल सरकार सर्वोच्च न्यायालय में हल्फियान ब्यान देकर क्षमा याचना करेगी।

उन्होंने कहा कि पूरा समाचार पढ़ कर हैरानी भी हुई और एक हिमाचली के नाते मैं शर्मिन्दा भी हुआ। प्रदेश सरकार ने हल्फिया ब्यान देकर सर्वोच्च न्यायालय में जब पानी देने का वायदा किया तो उससे पहले विभाग से पूरी रिपोर्ट ली होगी। हिमाचल सरकार की यह कार्यवाही दुर्भाग्यपूर्ण और बचकानी है। ऐसी गैर जिम्मेदारी का व्यवहार किसी प्रदेश सरकार ने देश के सर्वोच्च न्यायालय से कभी नही किया होगा।

शांता कुमार ने हिमाचल सरकार से आग्रह किया है कि हिमाचल पूरा नही तो कुछ न कुछ पानी प्यासी दिल्ली के लिए अवश्य दे। कुछ ही दिनों में वर्षा शुरु होनी वाली है। हिमाचल में तो स्थानीय बादलों से भी वर्षा शुरु हो जाएगी। कुछ ही दिनों में वर्षा के कारण यह सारी समस्या समाप्त हो जाएगी। हिमाचल सरकार इस बात का भी ध्यान रखें कि दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के लाखों लोग रहते है उनका भी हिमाचल के पानी पर अधिकार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *