शांता कुमार ने एक बार फिर कंगना रनौत को लेकर दिया बड़ा बयान
पालमपुर / 25 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कंगना रनौत को लेकर एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। शांता कुमार ने कहा कि कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से टिकट देना हिमाचल के हित में है। कंगना रनौत हिमाचल की ऐसी बहादुर बेटी है जो छोटे से प्रदेश के छोटे से गांव के साधारण से परिवार से निकली और अपनी प्रतिभा और योग्यता के आधार पर इतना बड़ा स्थान बनाया। शांता कुमार ने कहा कि उन्हें गर्व है हिमाचल प्रदेश की बेटी पर। कंगना रनौत को लेकर शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सिनेमा सिटी बनाई जा सकती है। एक नया उद्योग उभर सकता है। तो वहीँ विक्रमादित्य सिंह को लेकर शांता कुमार ने कहा कि वह जो कुछ भी है अपने पिता की विरासत के कारण है।