Site icon NewSuperBharat

OTT पर कब रिलीज होगी ‘शैतान’, जानिए डेट

Shaitaan OTT Release date

31 मार्च / न्यू सुपर भारत

Shaitaan OTT Release date : अजय देवगन और आर माधवन स्टारर “शैतान” बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा। यह फिल्म महिला दिवस (8 मार्च, 2024) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह साल की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। सिनेमाघरों में अच्छे प्रदर्शन के बाद ‘शैतान’ अब ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। आइए आपको बताते हैं कि ‘शैतान’ को आप कब और कहां किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शैतान 3 मई 2024 को ओटीटी पर रिलीज होगी, जिसके राइट्स नेटफ्लिक्स ने पहले ही खरीद लिए हैं।

गौरतलब है कि ‘शैतान’ को रिलीज हुए करीब एक महीना हो गया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही और आज भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो शैतान का ग्लोबल रेवेन्यू जल्द ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगा। फिलहाल ‘शैतान’ 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। दर्शकों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स से फिल्म को काफी फायदा हुआ, जिसका असर फिल्म की कमाई में साफ नजर आ रहा है.

Exit mobile version