मंडी/05 अक्तूबर पुंछी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के द्वारा कॉलेजों में बढाई गई फीस के विरोध में छात्र संगठन एसएफआई ने शनिवार को मंडी में रैली निकाली।
यह रैली वल्लभ कॉलेज कैंपस से मंडी शहर के चैहाट्टा बाजार तक निकाली गई। इस प्रदर्शन के माध्यम से एसएफआई कार्यकर्ताओं ने सरकार पर शिक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। इस दौरान कॉलेज छात्रों ने ना केवल सरकार के विरोध में नारेबाजी की बल्कि अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा।
प्रदेश सरकार को भेजे गए मांग पत्र के माध्यम से एसएफआई ने मंडी जिला के 6 कॉलेजों के स्थाई भवनों के निर्माण की मांग की है। इसके साथ ही मंडी के कॉलेजों में शिक्षकों के खाली पदों को जल्द भरने की मांग भी उठाई है। एसएफआई ने सरकार से आउट सोर्स की भर्ती पर रोक लगाने, कॉलेज जाने के लिए छात्रों को बस सुविधा देने, कॉलेजों में फीस बढौतरी को वापिस लेने, रूसा के तहत शिक्षा के ढांचे में सुधार करने की पुरजोर मांग उठाई है। इस अवसर पर एसएफआई के जिला अध्यक्ष अंकुर ने कहा कि एसएफआई जिला के छात्रों की समस्याओं के लिए आंदोलन कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार का शिक्षा के क्षेत्र में किया गया काम नकारात्मक रहा है। जिसके लिए आने वाले समय में सरकार के खिलाफ आंदोलन को छात्र हितों के लिए और भी तेज किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाली 18 अक्तूबर को हमीरपुर में एसएफआई का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें की प्रदेश भर के कॉलेजों से डेलिगेट भाग लेंगे। इस सम्मेलन में आगामी रणनीति बनाई जाएगी।