December 23, 2024

ज़िला ऊना का लिंगानुपात पहुंचा 930 : राघव शर्मा

0

ऊना / 2 मार्च / न्यू सुपर भारत

ज़िला ऊना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को विभिन्न विभागों के माध्यम से बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप लिंग अनुपात में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। यह बात उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने वीरवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गठित ज़िला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।  उपायुक्त ने कहा कि ज़िला में विभिन्न विभागों की ओर से महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाआें के सफल कार्यान्वयन के फलस्वरूप वर्तमान में शिशु लिंगानुपात लगभग 930 तक पहुंच गया है।

उन्होंने जानकारी दी कि गरिमा योजना के तहत 80 मामलों में 14 लाख 91 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। जिनमें बेटियों को गोद लेने 53 दम्पत्तियों 11 लाख 13 हजार रूपये व 18 बेटियों को शिक्षा 3 लाख 78 हजार शिक्षा ऋण के रूप में प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त 15 अनाथ बच्चों को 6 लाख तीन हजार, 64 ऐसी कन्याएं जिनके पिता गंभीर बीमारी अथवा शारिरिक अपंगता इत्यादि के कारण आजीविका चलाने में अक्षम हैं, को 18 लाख 63 हजार तथा अन्य ऐसे ही अनाथ बच्चों को 16 लाख 65 हजार रूपये की आथि्र्ाक सहायता प्रदान की गई है। जबकि जिला ऊना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 9 बेटियों को सम्मानित भी किया गया है। आशीर्वाद योजना के तहत भी अनाथ बच्चियों को शिक्षा पूरी करने के लिए 37 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई। 

 डीसी ने जानकारी दी कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पूर्व सप्ताह के दौरान ज़िला टास्क फोर्स द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिनमें घरेलू हिंसा, विधिक साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, पोस्को अधिनियम इत्यादि बारे ज़िला के विभिन्न स्थानों पर जागरुकता षिविरों का आयोजन किया जा रहा है।  इसके अतिरिक्त वार्शिक कार्य योजना के तहत निर्धारित कार्यक्रमों का भी चरणबद्ध तरीके से कार्यान्वयन किया जा रहा है। 

7.5 हजार परिवारां को जारी किये कार्ड  

 राघव षर्मा ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ऊना उत्कर्श योजना में जिला के ऐसे 7.5 हजार परिवारों को कार्ड जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्ड उन परिवारों को जारी किये जाते हैं, जिनमें केवल बेटियां हैं। ऐसे परिवारों को किसी भी सरकारी कार्यालय में संबंधित कार्य के लिए संपर्क करने पर प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिये कि इस योजना के तहत जारी कार्ड का नवीनीकरण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, ऐसे में यदि कोई भी लाभार्थी पुराना कार्ड प्रस्तुत करे, उसे योजना के लाभ के लिए पात्र समझा जाए। 

महिलाओं की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी चाहिए जिसके लिए उन्होंने खेल विभाग को इसकी प्लान तैयार करने के निर्देष दिये। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में ज़िला में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृश्ट करने वाली कन्याओं को भी आमंत्रित किया जाए ताकि अन्य बालिकाएं उनसे प्रेरित हो सकें। 

ये रहे उपस्थित  इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजू बहल, जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, सीडीपीओ ऊना कुलदीप सिंह दयाल, सीडीपीओ हरोली पूनम चौहान, सीडीपीओ गगरेट लक्ष्मण दास, सीडीपीओ अंब विजय कुमार, उच्च शिक्षा उपनिदेशक जनक सिंह व प्राथमिक देवेन्द्र चन्देल, जिला खेल अधिकारी चंद्रमोहन शार्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *